क्राइम

छकतला शराब दूकान की तर्ज पर झाबुआ जिले की राणापूर शराब दूकान से होता बेखौफ अवैध शराब का काला कारोबार..

रोजाना रात के अंधेरे मे गाडीया भर कर निकल रही अवैध शराब।

(@मुकेश परमार -भीलीभाषा )

(झाबुआ-अलीराजपुर )- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के राज मे शराब माफियाओ के द्वारा जोरो पर गूजरात से सटे जिलो से अवैध शराब का कारोबार जोरो पर किया जा रहा है रोजाना शराब ठेकेदार ओर माफियाओ के साथ मिलकर सेकडो गाडीया शराब से भरी हूई मध्यप्रदेश से गूजरात जा रही है मगर इसे रोकने की ना आबकारी विभाग रूचि दिखा रहा है ना पूलिस विभाग जिसका ताजा उदाहरण झाबुआ जिले की राणापूर शराब दूकान पर देखा जा सकता है जहा से शराब ठेकेदार के गुर्गे कैसे छोटी छोटी गाडीयो मे अवैध शराब भरकर भेजी जा रही है कल रात को आलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र की सेजावाडा चोकी पर पूलिस ने अवैध शराब से भरी गाडी को पकडा जो राणापूर तरफ से आ रही थी एसपी राजेश व्यास ने बताया चौकी सेजावाडा थाना आजादनगर पुलिस को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर सेजावाडा पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु घेराबन्दी करते हुये ग्राम डुंगलावानी मे नाकेबंदी की गई।
नाकेबंदी के दौरान रात्री मे पुलिस टीम को कंजावानी थाना रानापुर जिला झाबुआ की ओर से तूफान वाहन आते दिखा, वाहन चालक पुलिस की टीम को देखकर कुछ दूर वाहन खडा कर रात के अंधेरा होनें से भाग गया। नाकेबन्दी मे लगी पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चैक करते उसमें बडी मात्रा मे अवैधरूप से अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही थी। मौके से सेजावाडा पुलिस टीम के द्वारा मौके से वाहन को कब्जे में लेकर वाहन कीमती 06 लाख रूपये एवं अंग्रेजी शराब 360 लीटर कीमती 86,400रू0 की जप्त की आपको बता दे की राणापूर शराब दूकान से शराब ठेकेदार ओर माफियाओ के द्वारा बडे पैमाने पर खूलेआम अवैध शराब गाव गाव पहूचा रहे है ।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!