नए पुलिस कप्तान के आते ही अवैध शराब माफियाओ में मच गया हड़कम्प….


पेटलावद थाना की टीम ने पकड़ी अवैध शराब….
झाबुआ।संजय जैन। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने जिले में आते ही अवैध शराब,मादक पदार्थ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

नए पुलिस कप्तान के आते ही अवैध शराब माफियाओ में मच गया हड़कम्प….
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर व चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक बघेल ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम चित्तोडीरूण्डी के आगे बामनिया रतलाम रोड पर एक हुंडाई (बेल्टोला) कम्पनी की सफेद रंग की कार क्रमांक WB07J2093 को घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार का चालक कार छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व कार से कुल 564 बल्क लीटर शराब जप्त की गयी जिसकी किमत 1 लाख 35 हजार 360/- रूपयें तथा एक कार किमत 7,00,000/- रूपयें की जप्त कर अपराध क्रमांक 150/2024 धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

इनका कार्य रहा सराहनीय….
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 29 अविनाश निषाद, आरक्षक 31 दिनेश, आरक्षक 574 विजय की भूमिका सराहनीय रही।
फ़ोटो 01,02