क्राइम

आबकारी विभाग झाबुआ ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान से लाखो रुपए की अवैध शराब जब्त की है। 

(@मुकेश परमार -भीलीभाषा)

झाबुआ,जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दूधी में सुनील पिता इंदरसिंह कटारा के रिहायशी मकान में बड़े पैमाने पर अवैध शराब रखी हुई है। इस सूचना के जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने टीम बनाकर उक्त मकान पर छापेमारी की तो घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ।

आबकारी पुलिस टीम ने घर से 16 पेटी माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर, 5 पेटी लंदन प्राइड विस्की, 3 पेटी रॉयल स्टैग विस्की, 1 पेटी मैजिक मोमेंट वोतका मिलाकर कुल 25 पेटी विदेशी मदिरा जप्त की। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 31 हजार 280 रुपए बताई जा रही है। आबकारी पुलिस ने आरोपी सुनील पिता इंदरसिंह कटारा के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क),34(2) एवं 45 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

गोरतलब है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के नवागत कलेक्टर नेहा मीना एवं आबकारी संभागीय उडनदस्ता उपायुक्त मुकेश नेमा द्वारा लगातार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश के बाद जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया द्वारा लगातार जिले में अवेध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी, आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, आबकारी स्टाफ कान्तु डामोर, सोहन नायक, श्रीराम शर्मा, मदन राठौर, पवन गाड़रिया विजय चौहान एवं श्रीमती पुष्पा बारिया की सराहनीय भूमिका रही।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!