क्राइम

नए पुलिस कप्तान के आते ही अवैध शराब परिवहन पर हुई ताबातोड कार्यवाही…..

(ब्यूरो चीफ संजय जैन )

झाबुआ – नए पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ल के जिला झाबुआ पदभार ग्रहण उपरांत उन्होंने क्राईम मिंटींग ली थी जिसमे अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की रणनीति अनुसार सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, सटटा, जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। 

अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबारियों में अब मचा हड़कंप….

सूचना नुसार थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबीर सक्रिय किये गये। कल मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पेटलावद तरफ से स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर बेचने हेतु ले मेघनगर तरफ आ रहे है। जिस पर थांदला पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर बतायी गयी कार को रोका तथा उसमें बैठे व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप पिता सोहन डोडियार उम्र 32 वर्ष निवासी कसारबर्डी, रामप्रसाद पिता सुखराम डोडियार उम्र 19 वर्ष निवासी कसारबर्डी का बताया।  कार की तलाशी लेने पर 28 पेटी गोवा व्हीस्की एवं 14 पेटी बेगपाईपर इस प्रकार कुल 362.88 बल्क लीटर शराब जिसकी  किमत 248640  रूपये एवं स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 किमती 650000 रूपये की जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।  

इनका रहा कार्य सराहनीय….

उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे  का निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि महेश भामदरे ,सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, आरक्षक 595 सत्येन्द्र, आरक्षक 275 मानव की मुख्य भूमिका रही ।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!