
पेटलावाद |संजय लोढ़ा |
- झाबुआ जिले मे एक मात्र शबरी माता मन्दिर है शिवकुण्ड में
- शबरी जयंती पर दो दिनी आयोजन में संत सम्मेलन के साथ होगी माँ की आराधना
पेटलावद।पेटलावद अंचल के प्रसिद्ध शिवकुण्ड शबरी धाम पर शबरी जयंती पर दो दिवसीय आयोजन 2 व 3 मार्च को किया जायेगा।
मम ग्रामः मम तीर्थम विकास समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस समारोह में अंचल के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल होकर माँ शबरी की आराधना करेंगे।
यह जानकारी देते हुए तीर्थ से जुड़े हुए संस्कृत प्रचारक मोहन डामर ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चले राम शबरी धाम उत्सव मना रहे हैं । दो दिनी इस उत्सव में 2 मार्च को प्रातः 11 बजे संत सम्मेलन होगा। जिसमे अंचल सहित दूर दराज से भी सभी संतश्री शिरकत करेंगे। मुख्य रूप से स्वामी एश्वर्यानन्द जी सरस्वती आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
दोपहर में तीर्थ से जुड़े श्रम साधकों के लिए भण्डारे का आयोजन तीर्थ से जुड़े ऋषिकेश के योगाचार्य गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में होगा।वही रात्रि में जागरण एवं भजन के साथ सभी साधक इस पवित्र धाम में आराधना करेंगे। 3 मार्च रविवार को ‘चले राम शबरी धाम कार्यक्रम ‘ के जरिए श्रद्धालु इस धाम पर दर्शन पूजन करेंगे।
पवित्र एवं रमणीय स्थल है शिवकुण्ड
पहाड़ियों एवं छोटी नदियों के बीच शिवकुण्ड की छटा यहा आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।एक ओर जहां प्राचीन कुंड में स्नान का महत्त्व है, तो दूसरी और यहा विराजित महादेव भी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले हैं। इसी कारण यहा वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। अंचल का एकमात्र शबरी माता का मन्दिर भी यहा ऊंची टेकरी पर है जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण शीश नवाने पहुँचते है।
