धार्मिक
रायपुरिया में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई…

@सुनील भंडारी रिपोर्ट

झाबुआ जिले रायपुरिया में संत रविदास महाराज की जयंती पर निकाला गया चल समारोह, बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समाजजन। रायपुरिया में आज दिनांक 24 फरवरी को संत रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में एक चल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रविदास समाज से महिला एवं पुरुष शामिल हुए। उक्त चल समारोह रायपुरिया स्थित संत रविदास जी महाराज के मंदिर से शुरू हुआ जो की रायपुरिया के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। इस दौरान कई स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह में समाजजन संत रविदास महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

