पेटलावद

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्टेट प्रेस क्लब मप्र ने किया महिलाओ का सम्मान –

@सुनील कुमार भंडारी )

कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने स्टेट प्रेस क्लब की पहल को बताया सराहनीय –


(झाबुआ /पेटलावाद ) 08 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूरे विश्व की महिलाओं को समर्पित होता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश टीम झाबुआ द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया। एवं उन्हें सम्मान पत्र भेट किये गए। इस दौरान स्टेट प्रेस क्लब द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ठ चिकित्सक श्रीमति उर्मिला चोयल, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी, नगर परिषद अध्य्क्ष श्रीमती ललिता गामड़, नप उपाध्यक्ष श्रीमती किरण कहार, शिक्षा विभाग से बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, पार्षद ममता गुजराती, शिक्षिका अंजुम खान, रायपुरिया की सक्रिय महिला सरपंच होमी बाई निनामा, कंचन बाई गेहलोत (जिनकी पुत्री इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रही है) आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि स्टेट प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, जो की सराहनीय है। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्टेट प्रेस क्लब द्वारा महिलाओं के सम्मान को लेकर पहल की गई है जो की सराहनीय पहल है।
इस दौरान पत्रकार रमेश सोलंकी, सुनील खोड़े, सुनील भंडारी, नरेश भटेवरा, शान ठाकुर, नीलेश सोनी आदि मौजूद रहे।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
Back to top button
error: Content is protected !!