झाबुआराजनीतिक

आपके सेवा कार्य सदा सराहनीय रहे- सांसद गुमानसिंह डामोरसबने मिलकर निःषुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल स्वास्थ्य षिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का लिया संकल्प

मयंक भावसार रिपोर्ट

झाबुआ।  झाबुआ शहर के नागरिक समाजसेवा के क्षेत्र मे बहुत ही अग्रणीय है। जब कभी बडा समाजसेंवा का प्रकल्प नगर मे होता है तब पुरे नगर की सभी समाज एवं सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण अपने समाज एवं अपने समाजजनो के साथ तन मन धन से सहयोग प्रदान करतें है। वास्तव मे आपके सेवा कार्य सदा सराहनीय रहे। उक्त विचार आगामी 26 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले रोटरी निःशुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल शिविर को सफल बनाने हेतु विभिन्न संगठनो से आये पदाधिकारियो को संबोधित करते हुये सांसद गुमानसिह डामोर ने कही। आपने कहा कि हमारे इस पुरे अंचल मे कई ऐसे  गरीब रोगी है जो आर्थिक आभाव के कारण अपना सही ईलाज करवाने मे सक्षम नही है उन सबके लिये ये निःशुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल शिविर वरदान साबित होगाा जिसमे देशभर के डाॅक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने आ रहे है। आपने उपस्थितजनो कहा कि इस विशाल राहत शिविर को आपकी बहुत आवश्यकता है। मै इस राहत शिविर मे सेवा करने की अपील करता हूॅ।
बैठक का प्रारंभ गायत्री परिवार के विनोद जयसवाल ने गायत्री एवं ओम के पाठ के साथ किया। स्वागत भाषण देते हुये रोटरी निःशुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल शिविर के मुख्य समन्वयक वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी ने उपस्थित सभी नागरिको का स्वागत करते हुये कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। इस मुल मंत्र को आत्मसात करते हुये हम सबको इस शिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास करना है। श्री भंडारी ने कहा कि आज से 12 वर्ष पूर्व भी रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा आप सबके सहयोग से एक बहुत ही सफल शिविर का आयोजन हुआ था। इस बार भी हमे इस शिविर को सफल बनाना है। शिविर आयोजन के संबंध मे रोटरी डिस्ट्रीक 3040 के झोनल को आर्डिनेटर रोटे. उमंग सक्सेना ने बताया कि मप्र शासन जिला प्रशासन संासद श्री गुमानसिह जी डामोर एवं रोटरी डिस्ट्रीक 3040 के द्वारा यह विशाल 7 दिवसीय निःशुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल शिविर स्थानिय रायल गार्डन में 26 फरवरी सें प्रारंभ होगा। इस शिविर का शुभारंभ करने हेतु मप्र के परम आदरणीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ेको आमंत्रित किया गया है। साथ ही मप्र शासन के मान्यनीय मुख्यमंत्री एवं कई वरिष्ठ मंत्री शिविर मे पधारकर अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बैठक मे शिविर व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदान करते हुये रोटरी डिस्ट्रीक 3040 के पूर्व गर्वनर एवं शिविर के संयोजक रोटे. धीरेन दत्ता ने बताया कि इस निःशुल्क मेगा राहत एवं सर्जिकल शिविर मे देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी निःशंुल्क सेवा देने के लिये पधार रहे है। जिसमे आर्थो, दाॅत, स्त्री रोग विशेष , चर्म रोग, प्लास्टिक सर्जरी , ह्दय एवं उच्च रक्त दाब रोग आदि का परिक्षण एवं उपचार भी निःशुल्क किया जाएगा। गंभीर मरीजो के लिये आवश्यकतानुसार विशेष चिकित्साको के द्वारा आपरेशन भी किये जाएगे। साथ ही सभी मरीजो को निःशुल्क मैडिसीन भी प्रदान की जाएगी।
बैठक मे अतिथि के रूप मे श्रीमती सुरज डामोर, रोटे. नुरूदृदीन बोहरा, रोटे. प्रकाश रांका, रोटे. प्रमोद भंडारी, श्रीमती ज्योति रांका, प्रदीप जैन कटारिया, ओमजी शर्मा शारदा विद्या मंदिर, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जी शर्मा, ने अतिथि के रूप मे पधारकर अपने विचार व्यक्त किये।
मुस्लिम समाज के नवनियुक्त सदर जाकिर भाई कुरैशी, इनरव्हील क्लब की शैलु बाबेल, श्रीमती शीतल जादौन, रेडका्रस एवं नर्सिंग काॅलेज के मयंक रूनवाल, एम एल फुलपगारे, प्रतापसिंह सिक्का, मनोज पाठक,  द्विजेन्द्र व्यास, अनिल कोठारी, सुशील वाजपेयी, श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा, श्रीमती अर्चना राठौर, सुश्री रूकमणी वर्मा, अंजू भंडारी, स्मृती भट्ट, संध्या कुलकर्णी, अन्नु भाबोर, वंदना व्यास, भावना सेन, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल, रतनसिंह राठौर, भेरूसिंह सोलंकी, पी डी रायपुरिया, पुरूषोत्तम ताम्रेकर, अरशद मंसुरी, रोटे. अमीतसिंह जादौन, रोटे. मनोज अरोरा, अनिल रूनवाल, रिंकु रूनवाल, आनंद चैधरी, अंकित कटकानी सहित कई समाजसेवियो ने शिविर को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिह डामोर के आव्हान पर कई संस्थाओ एवं समाजजनो ने भोजन व्यवस्था एवं अन्य कार्यो हेतु सहयोग राशी देने कि घोषणा की। इस अवसर पर अरविंन्दो हाॅस्पीटल, मेडिकल काॅलेज इंदौर, बडोदा, दाहोद के वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित थे।  बैठक का संचालन जयेन्द्र बैरागी एवं सचिव इदरीस बोहरा ने किया तथा आभार अध्यक्ष कार्तिक नीमा ने माना।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!