
विधानसभा चुनाव- बचेे सिर्फ 31 दिन चुनाव प्रचार के लिए दलों को-17 नवंबर को होगा मतदान…..
बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया-कुछ दिन पहले दीवार लेखन पर लाखों खर्चा, अब मिटाया….
झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन। जिले में कुल 866765 मतदाता जिले के तीन विधायक चुनेंगे, इसके लिए प्रत्याशियों को तैयारी के लिए सिर्फ 31 दिन ही शेष बचे हैं और 32 वे दिन मतदान होगा। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, शारीरिक निशक्त व दिव्यांग मतदाता को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा होगी। वहीं अभ्यर्थी को शपथ पत्र के साथ पेन कार्ड व पांच साल के आयकर रिटर्न की जानकारी भी देना होगी।
कलेक्ट्रेट में जमा होंगे सभी के नामांकन………………..
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होते ही कलेक्टर ने प्रेसवार्ता की। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों व नागरिकों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों के नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय के तीन कक्षों में जमा होंगे, जिनमें तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफीसर बैठेंगे। वहीं मतदाता वोटर कार्ड के अलावा मतदान करने के लिए 12 अन्य दस्तावेजों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी को नाम वापसी प्रक्रिया के चार दिन बाद तीन बार अपने आपराधिक प्रकरणों को प्रकाशित कराना होगा।
बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया-कुछ दिन पहले दीवार लेखन पर लाखों खर्चा, अब मिटाया………..
योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जिले में लगे बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू हो गया है। कई जगह तो रखने जगह नहीं मिली तो कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के फोटो लगे होर्डिंग्स कार्यालय परिसरों में फाड़ दिए। तो वहीं लोकार्पण पट्टिकाओं को भी कागज चिपकाकर छिपाया गया है। वहीं जिले में हजारों दीवारों पर कुछ दिन पहले लाखों रुपए खर्चा करके लाड़ली बहना योजना का दीवार लेखन हुआ था, जिसे अधिकारियों ने कहीं पेंट्स से पुतवा दिया तो वहीं मिटवा या और कहीं ऊपर कागज चिपका दिए। इससे दीवार लेखन व पोस्टर-बैनर हटाने का काम जारी रहा।
जिले में कुल 866765 मतदाता-जिले में मतदाताओं की स्थिति…………………..
* झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 में कुल 312749 मतदाताओं में 9692 मतदाता 18 वर्ष के, 96471 मतदाता 20-29 वर्ष के,3528 मतदाता 80 से अधिक वर्ष के, थर्ड जेंडर के 17,पीडब्लूडीएस के 3145 मतदाता ,जेंडर रेश्यो के 1011 मतदाता एवं ईपी रेशियो 72.88 है।
* थांदला विधानसभा क्षेत्र-194 में कुल 265424 मतदाताओं में 11224 मतदाता 18 वर्ष के,83122 मतदाता 20-29 वर्ष के, 1789 मतदाता 80 से अधिक वर्ष,थर्ड जेंडर के 6 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2232 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1006 मतदाता एवं ईपी रेश्यो 64.15 है।
* पेटलावद विधानसभा क्षेत्र- 195 में कुल 288592 मतदाताओं में 12147 मतदाता 18 वर्ष के,89008 मतदाता 20-29 वर्ष के,3249 मतदाता 80 से अधिक वर्ष के,थर्ड जेंडर के 8 मतदाता,पीडब्लूडीएस के 2026 मतदाता,जेंडर रेश्यो के 1013 मतदाता एवं ईपी रेशियो के 67.16 है।
इस प्रकार जिले में कुल 866765 मतदाताओं में 33063 मतदाता 18 वर्ष के,268601 मतदाता 20-29 वर्ष के,8566 मतदाता 80 से अधिक वर्ष के, थर्ड जेंडर के 31 मतदाता, पीडब्लूडडीएस के 7403 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1010 एवं ईपी रेशियो के 68.11 है।
चुनाव का घोषित कार्यक्रम……………………
-21 अक्टूबर राजपत्र में प्रकाशन
-30 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि
-31 अक्टूबर नामांकनों की जांच
-2 नवंबर नामांकन वापसी अंतिम तिथि
-17 नवंबर मतदान
-3 दिसंबर मतगणना