झाबुआ

झाबुआ में ऐतिहासिक पावन मौके पर मंदिरों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में भी की गयी साफ-सफाई

झाबुआ। संजय जैन। 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक पावन मौके पर मंदिरों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई की जा रही हैं। राज्य भर में पूरे सप्ताह स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

कलेक्टर कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया…..

  इसी तारतम्य में शासन के निर्देशानुसार शनिवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर कार्यालय परिसर तथा बगीचे में सफाई की। इस दौरान सभी के द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई।इसके साथ ही जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई तथा कार्यालयों में फाईलों,रिकार्ड  व्यवस्थित किया जाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। 

यह थे उपस्थित…..

 इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र रावत एवं कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

फ़ोटो 01,02

******

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!