प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मन की बात जिले के वेस्ट से वेल्थ अभियान को लेकर झाबुआ के कार्य को सराहा ….नगर पालिका परिषद सीएमओ एवं टीम सुपर-8 का सम्मान किया…..
झाबुआ।संजय जैन। कल मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ जिले के वेस्ट से वेल्थ अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “मध्य-प्रदेश के झाबुआ में, कुछ ऐसा शानदार कार्य हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। वहाँ पर हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है। इन भाई-बहनों ने हमें “वेस्ट से वेल्थ” का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है। इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत कलाकृतिया तैयार की गई है।टीम सुपर-8 को किया सम्मानित….झाबुआ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली टीम सुपर-8 के सीएमओ संजय पाटीदार को उनकी सम्पूर्ण टीम के साथ कलेक्टर कार्यालय में पुष्पहार से सम्मानित किया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने टीम से कहा कि आपके किये गये प्रयासों से जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित हो रहा है, आपकी लगन, मेहनत और रचनात्मकता के कारण यह सम्भव हो पाया है, समस्त नगर पालिका टीम को बधाईयां और शुभकामनाएँ । इसी तरह प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते रहे।यह है झाबुआ की स्वच्छता की “टीम सुपर-8….गार्डन की समस्त कलाकृति एवं सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग से नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई मित्रो ने ही अपनी मेहनत से तैयार की गई। झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर 8 नाम दिया गया हैं। जिसमे मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में कमलेश जायसवाल एवं टोनी मलिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक ने अपने निर्देशन में व्यक्तिगत रूचि के साथ किया, डिज़ाइन का कार्य सचिन कालिया सफाई जमादर एवं नितेश रमेंश ,वेस्ट मेटेरियल एकत्रित कमलेश मन्नु सफाई जमादार, महेश बाबुलाल सफाई जमादार एवं अर्जुन सोहन जनसंरक्षक ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड एवं अन्य स्थलो से वेस्ट सामग्री को एकत्रित किया और अन्तिम रूप देने रंगाई कार्य एवं पेन्टींग का कार्य विजय बाबुलाल एवं विजय घुलिया ने पेन्टींग कार्य किया। फ़ोटो01,02,03
मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...