जिला स्वास्थ्य समिति सह पल्स पोलिया अभियान एवं दस्तक अभियान हेतु डीटीएफ बैठक आयोजित*

झाबुआ 21 जून, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सह पल्स पोलियो अभियान एवं दस्तक अभियान हेतु जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, सिकल सेल कार्यक्रम, पुर्नवास केन्द्र, एनसीडी कार्यक्रम, ई संजीवनी, एनिमिया मुक्त कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, एचआईआईपी, आयुष्मान भारत, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, आरबीएसके, आरकेएसके, क्वालिटी कार्यक्रम लक्ष्य एनक्यूएस, कायाकल्प, जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई । बीएमओ एवं बीपीएम रानापुर एवं पेटलावद को कारण बताओ नोटिस राष्ट्रीय कार्यक्रमों में संतोषजनक प्रगति नही पाये जाने पर बीएमओ पेटलावद डॉ सुरेश कटारा, बीपीएम मीणा भुरिया एवं सीबीएमओ डॉ. उषा गेहलोत, बीपीएम रीना अलावा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। कुपोषण पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बीएमओ सीडीपीओ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 घर-घर जाकर 145635 बच्चो की जांच करेगी। इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिमारी से ग्रसित बच्चो का चिन्हाकन करके उपचार प्रदान करेगी एवं उच्च संस्था पर रेफरल करेगी। पल्स पोलियो अभियान 23 जून से 25 जून 2024 तीन दिवसीय अभियान के तहत 2 लाख 4 हजार बच्चों को बुथ एवं घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जायेंगी। इस हेतु 1000 से अधिक टीमो का गठन किया गया है।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भारत सिंह बघेल, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय अधिकारी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
क्रमांक 95/874