आजाद नगरराजनीतिक

भील सेना संगठन के नेतृत्व मे आजाद नगर के ग्राम बेहड़वा मे रखा ऐतिहासिक ढोल मांदल प्रतियोगिताकरीब 120 ढोल लेकर पहुचे ग्रामीण

@अर्जुन चौहान रिपोर्ट

आलीराजपुर ÷ अलिराजपुर जिले के आजाद नगर ग्राम बेहड़वा में ढोल प्रतियोगिता का आयोजन भील सेना संगठन द्वारा किया गया। भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने बताया कि जिले के ग्रामीणों के अलावा देवास, बड़वानी, झाबुआ, सेंधवा, खरगोन, धार जिले से भी प्रतियोगिता में ढोल लेकर ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान करीब 100 ढोल पहुंचे
दिनभर ढोल की थाप गूंजती रही। एक ढोल सेंधवा से आया था जो करीब 70 किलो वजनी थी। ये सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। बामनिया ने बताया आगामी भगोरिया को देखते हुए गेर में ढोल-मांदल की मांग बनी रहे और यह परंपरा लुप्त ना हो इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भविष्य में भी ढोल मांदल इस्तेमाल होता रहे इसलिए ढोल मांदल वालों को प्रोत्साहित करना प्रतियोगिता का उद्देश्य था। उन्होंने बताया प्रथम इनाम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय इनाम 5100 रुपए दिया गया। भील सेना संगठन की ओर से आयोजित ढोल प्रतियोगिता बेहड़वा भाबरा जिला आलीराजपुर मध्यप्रदेश का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दिलीप भूरिया पुनियावाट को पहला ईनाम 21 हजार रुपए छतरसिंह मंडलोई जी आलीराजपुर की ओर से दिया गया द्वितीय दितिया विजेता दितिया अमलियार को द्वितीय ईनाम सारेंग जी बामनिया बेहड़वा की ओर से दिया गया। इस कार्यक्रम मंच संचालन करता हीरा सिंह निनामा मोता सिंह बघेल थांवला भूरिया जीने किया में भील सेना संगठन प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल बेहड़वा सरपंच पति प्रेमसिंह मावी, झीरण सरपंच, बड़ा भावटा सरपंच,छोटा भावटा सरपंच,बड़ा ईटारा सरपंच, बड़ी फाटा सरपंच,छोटीपोल सरपंच, छोटा भावटा तड़वी, बेहड़वा तड़वी, छोटी फाटा तड़वी,वीनत तड़वी, लील उमरी तड़वी, बड़गांव तड़वी पटेल और भील सेना संगठन प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन उपस्थित रहें।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!