SMS NEWS.live झाबुआ जिले जैसे ही प्रदेश में बन्नते ही सरकार ने 3 महीनों गरीबों अधिकारियों द्वारा डरा धमकाकर कार्य किया जा रहा है ये कहना हैं उपभोक्ता का बिजली विभाग की गुंडागर्दी, ज्यादा बिजली बिल की शिकायत लेकर आये उपभोक्ता के साथ कि मारपीट। मामला पेटलावद बिजली विभाग का है, जंहा खामडीपाड़ा निवासी नंदू मालवीय ज्यादा बिजली बिल आने पर शिकायत लेकर पहुचे थे। जंहा उन्होंने बिजली बिल को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाही तो वहां बैठे बिजली विभाग के कर्मचारी उर्फ गुंडो ने नंदू की पिटाई शुरू कर दी। नंदू ने बताया कि में बिजली ऑफिस में ज्यादा बिल आने पर अपनी बात लेकर पहुचा था लेकिन वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्माचारी मेघराज पाटीदार, बलराम पाटीदार व दीपक नामक कर्मचारी द्वारा मुझसे गालीगलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट करना शुरु कर दी और कहने लगे कि जितना बिल आया है वह भरना पड़ेगा। इस दौरान मेरे सिर में बलराम पाटीदार ने पत्थर मार दिया।बिजली विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं के साथ आये दिन दुर्व्यवहार किया जाता है। लेकिन आज तो हद होगई की बिजली विभाग के कर्मचारी उर्फ गुंडे मारपीट पर उतर आए। मारपीट में घायल हुए नंदू ने पुलिस थाने पर मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है की किस तरह उसके साथ बिजली विभाग द्वारा गुंडागर्दी का रवैया अपनाया गया है। जिस पर पुलिस ने तीनो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसमे पुलिस ने धारा 294,323,506,34 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसचित जनजाति ( नृशसता निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ]]>
मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...