POLICE NEWS

जय बापु जय भीम जय संविधान व भीमराव अंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

@मुकेश परमार (भीलीभाषा )

27 जनवरी को बाबा साहब की जन्मस्थली महू मेंराष्ट्र व्यापी महा रैली आयोजित होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी भाग लेंग

झाबुआ :प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी पैदल मार्च प्रदर्शन के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर  के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले देश के जिम्मेदार पद पर बैठे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर समस्त कांग्रेस जन आज रविवार को स्थानीय राजवाड़ा चौकपर एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेंन रोड आजाद चौक   बाबेल  चौराहा होते हुए कांग्रेस जन जय भीम जय बापू जय संविधान के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो के नारे  लगाते हुए स्थानीय फवारा चौक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल तक पैदल मार्च कर पहुंचे जहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमजन को जय बापू जय भीम जय संविधान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बाबा साहेब अंबेडकर नैतिक सिद्धांतों और संविधान के संबंध में आम जन को अवगत कराया l

     इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका  ने कहा कि  विदित है कि राज्यसभा में 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की गई थी
        जिस कारण पुरे मध्यप्रदेश में एक साथ बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल मार्च निकाला गया है l बाबासाहेब का यह अपमान हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा l    जैसा कि आप जानते होंगे कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एआइसीसी) डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है। संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत् कांग्रेस राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संविधान और इसके द्वारा गारंटीकृत अधिकारों का सत्तारूढ़ शासन द्वारा उल्लंघन न हो।
हमें आश्चर्य है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी इस कृति को लेकर कांग्रेस 27 जनवरी कोबाबा साहब की जन्मस्थली महू में राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन करने जा रही है जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे

पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि  वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी बेहद अप्रिय है और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े नेताओं में से एक का अपमान करती है। हमारे संविधान के रूप में हमारे राष्ट्र के लोकाचार के निर्माण के साथ-साथ दलित, पिछड़े और अन्य,  समुदायों के सदस्यों के अधिकारों को सुरक्षित करने में डॉ. अंबेडकर जी का योगदान अच्छी तरह से प्रलेखित है और इसे दोहराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे आदरणीय राष्ट्रीय व्यक्ति एवं विश्व रत्न का अपमान करने का कोई भी प्रयास का कांग्रेस पूर्व जोर तरीके से विरोध करती है

कांग्रेस नेता आशीष भूरिया ने कहा कि
डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी जैसे दिग्गज पर हमला करने वाली ये टिप्पणियां हमारे देश की समन्वयात्मक नींव को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं हैं।
हर बीते दिन के साथ  अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया मिल रही है जिन्होंने “दलित आइकन की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है”।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रूप सिंह डामोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुंडिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल  श्वेता गंगा मोहनिया मानसिंह मेडा शंकर  सिंग भूरिया लोकेंद्र बिलवाल नरवेश अमलियार कीलूं भूरिया बबलू कटारा आयुष ओहरी  खुना गुडिया वसीम सैयद बापू सिंह कटारा घुमा भाभर जहीर सैयद ने एकमत होकर कहा की
यह स्पष्ट है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। अब भारत की संसद में मुख्य विपक्षी दल के रूप में और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहने वाली पार्टी होने के नाते हम महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अमित शाह को हमारे देश के केंद्रीय गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करने और उन्हें डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश देने का आग्रह किया हे इस अवसर पर सायरा बानो करीम शेख वीणा कुंवर ऋषि डोडियार संजय परमार प्रताप बामनिया नीलेश गणावा कैलाश भूरिया विनोद गणावा कांतिलाल भूरिया किशोर डामोर मनोश गुडिया मुकेश मालीवाड़
  सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...
Back to top button
error: Content is protected !!