धार

भीषण गर्मी के चलते पक्षियो के लिए मिट्टी के सकोरे वितरण किये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

धार- भय्यूजी महाराज ट्रस्ट एवं हमारा प्रयास सेवा संस्थान के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख बधिर पक्षियों के लिए भीषण गर्मी के चलते उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 1000 मिट्टी के सकोरे का संकल्प लेते हुए प्रथम चरण में 100 सकोरे वितरण किए गए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजाराम बड़ोदिया , अध्यक्षता उत्कृष्ट विद्यालय प्रचार्य श्री विजय कुमार मालवीया , विशेष अतिथि पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार विशेष अतिथि विकास शर्मा खरसोड़ा , संस्था अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा सभी को संकल्प दिलाया कि अपने घर पर सकोरे में पानी भरकर और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा फलदार पेड़ अवश्य लगाए।इस अवसर पर भय्यूजी महाराज ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क संचालित स्कूल प्राचार्य श्रीमती रविता तिवारी ,पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा, शिवालिक बैंक प्रबंधक शशांक शुक्ला, शिक्षका श्रीमती विनोद राठौर शिक्षक अभय किरकिरे ,नरेंद्र चौहान सामाजिक कार्यकर्ता हरीश रघुवंशी, शांतिलाल शर्मा,बलराम राठौर, आशा पाल, फुलकुवंर मालीवाड़ा,सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे।]]>

मुकेश परमार

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, केमेरा २४ ,APN NEWS सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!