झाबुआ

पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया का हिस्सा बनते देखा रंग में डूबा आँचल में

JHABUA SMSNEWS.live==================================================झाबुआ ,भगोरिया हाट का उत्साह पेटलावद में भी जमकर रहा। वैसे पेटलावद क्षेत्र में भगोरिया हाट नहीं भराता है किंतु कुछ समय से इस हाट बाजार में जयस और अन्य संगठनों ने सक्रिय रूप से भागीदारी कर भगोरिया हाट को उत्साह के साथ मनाना प्रारंभ कर दिया है। जिसमें कई शिक्षीत महिला और पुरूष भी हिस्सा लेकर अपने इस सांस्कृतिक हाट का आनंद लेते है। पेटलावद में इस बार भगोरिया हाट में इंदौर व अन्य स्थानों के पढे लिखे लोगों को भी पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया का हिस्सा बनते देखा गया है। जिससे उनमें परंपराओं के निर्वहन के प्रति एक सकारात्मक सोच के रूप में देखा जा रहा है।

सेल्फी का क्रेज — पेटलावद के भगोरिया हाट में सेल्फी को लेकर भी महिलाओं में क्रेज देखा गया। महिलाओं को एंड्रायड मोबाइल से सेल्फी लेते देखा गया। जो की पांरपरिकता में आधुनिकता का पुट मिला हुआ दिखा। इसके साथ ही गल जुल वाले मन्नतधारी भी भगोरिया हाट में घूमते हुए अपनी मन्नत उतार रहे थे। नगर परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर पेयजल और छांव की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चैबंद रहा।

जन जागृति विकास मंच ने निकाली गेर — भगोरिया हाट मेें सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने और अपनी संस्कृति का संदेश देने के लिए जन जागृति विकास मंच के द्वारा भी गेर निकाली गई। जो की नगर के शंकर मंदिर से प्रारंभ हो कर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टेंड पहुंची। मंच के सदस्यों ने बताया की इस गेर का उद्ेश्य जन जागृति लाने के साथ साथ अपनी संस्कृति से परिचय करवाना भी है।

ईवीएम का प्रदर्शन – वहीं अचार संहिता लगने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रचार प्रसार का अभियान भी प्रारंभ हो गया। जिसके चलते प्रशासन द्वारा टेंट लगाकर ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए कई महिलाएं एवं पुरूष आए और उनके द्वारा ईवीएम को चलाने का तरीका सीखा गया। इसके साथ ही उपस्थित बीएलओ और अधिकारियों द्वारा मतदान करने के लिए सभी को प्रेरीत किया गया।

=============================
]]>

SMS News (भीली भाषा)

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, APN NEWS, दैनिक अख़बार मे सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!