धार

धार में मिक्शर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने वाहन में की तोडफोड…..

धार। नगर के देवीजी मार्ग पर आज दोपहर के समय नाली निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक साइकल लेकर अपने आॅफिस के लिए जा रहा था, मिक्शर मशीन के पास से गुजरते वक्त चालक ने मशीन को रिवर्स किया इससे युवक चपेट में आ गया। मशीन का पहिया उसके उपर से गुजरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही मिक्सर मशीन का चालक घटना स्थल पर वाहन छोडकर फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साएं परिजनों ने मिक्शर मशीन में तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही सूचना पर पुलिस भी पहुंची व मामले की जांच शुरु कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार शहर कालिका मार्ग पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। आज दोपहर के समय मिक्सर मशीन उक्त स्थान पर कार्य कर रही थी, तभी कालिका मंदिर की और से साइकिल लेकर हरीराम मेडा (55) निवासी अंतिम चौराहा आ रहा था मशीन के पास से गुजरते वक्त चालक ने वाहन को रिवर्स किया जिससे हरीराम मशीन की चपेट में आ गया। मशीन के पहिया उसके उपर होकर गुजरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मशीन चालक घटनास्थल पर मशीन छोडकर फरार हो गया जिसे गुस्साएं परिजनों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घटना के दो घंटे बाद तक चालू रही मशीन

दुर्घटना के बाद वाहन चालक मशीन को चालू स्थिति में छोडकर फरार हो गया। मशीन घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थी, जिसे बंद करने के लिए पुलिस और रहवासियों को काफी मश्क्कत करना पडी। बाद में नगर पालिका से कर्मचारियों को बुलाकर मशीन को पुलिस ने जब्त किया।

]]>

मुकेश परमार

मुकेश परमार SMS NEWS के प्रधान संपादक है , मुकेश परमार सुदर्शन न्यूज़, केमेरा २४ ,APN NEWS सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके है...

सम्बंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!