धार
धार -महु लोकसभा मे बीजेपी से गोपाल कन्नौज व कांगेस से गजेंद्र सिंह राजुखेडी बनी लोगो की पहली पसंद …..?

धार जिले के लोक सभा चुनाव के आम लोगो की सबसे पहली पसंद कांग्रेस के भूतपूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजुखेडी बने हुए ,राजुखेडी एक ऐसा नाम है जो कांगेस के सभी गुट उनके नाम से अश्वस्थ है उनके ऊपर कोई आरोप नही है ।कांग्रेस हाई कमान ने भी लगभग राजुखेडी के नाम पर मुहर लगा चुकी है ।वही बीजेपी की बात करे तो आम मतदाता की सबसे पहली पसंद बीजेपी के युवा नेता गोपाल बने हुए है ,दूसरे नंबर पर धार सांसद सावित्री ठाकुर व रंजना बघेल भी दोड मे शामिल है ,विधानसभा चुनाव मे धरमपुरी नये क्षेत्र से टिकट बीजेपी ने दिया उसके बावजूद भी धार जिले के सभी प्रत्याशीयो से सबसे कम वोटो से हारने वाले गोपाल कन्नौज ही है ।बगोपाल कन्नौज आरएसएस ,बजरंग दल व हिंदु संगठन व आदिवासी समाज मे अच्छी पैठ बना रखी है.गोपाल कन्नौज,,अगर बीजेपी धार -महु लोकसभा मे गोपाल कन्नौज को टिकट देती है तो धार लोकसभा के लिए कांटे की टक्कर होगी । अब ये तो समय ही तय करेगा कि बीजेपी किस पर भरोसा करेगी अन्य राजनैतिक दलो का कोई वजूद नहीसावित्री ठाकुर
ससंदीय क्षैत्र मे हम राजनैतिक दलो के हिसाब से तुलना ओर समीक्षा करे तो यहा पर प्रमुख रुप से भाजपा ओर कांग्रेस मे सीधी टक्कर होती आई है। वर्तमान राजनैतिक स्थिति का दलवार समीक्षा करे तो अब इस संसदीय क्षैत्र मे समाजवादी बहुजन समाज पार्टी आप पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी एवं अन्य दलो का कोई वर्चस्व ओर प्रभाव नही दिखाई देता है। बतौर प्रमुख टक्कर दो ही दलो मे होती है। भाजपा ओर कांग्रेस।गजेंद्र सिंह राजुखेडीससंदीय क्षैत्र मे कौनसे होगे मुददेआगामी 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे यदि हम मुददो की बात करे तो राष्ट्रीय मुददो के बतौर केन्द्र मे भाजपा शासित के प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी विकास मूलक कार्यक्रमो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्यमान योजना, किसानो को 6000 रु0 प्रतिसाल उनके खाते मे अनुदान पहुचाने की योजना से लगाकर सर्जिकल स्ट्राइक एवं नोटबंदी जी एस टी एवं अंतर्राष्टीय पटल पर भारत की बढती हुई साख ओर केन्द्र सरकार द्वारा अपनाई गई अपनी सफल विदेश नीति कुटनीति एवं सुरक्षा नीति प्रमुख रुप से मुददे होगे। इन सब मुददो को लेकर भाजपा संसदीय क्षैत्र के मतदाताओ को अपनी ओर रिझाने का प्रयास करेगी। तो राष्ट्रीय मुददो के तहत कांग्रेस अपनी ओर से रॉफेल सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता ओर असफलता आंतकवाद नोटबंदी ओर जी एस टी ओर भ्रष्टाचार के मुददो को उठाकर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास करेगे। तो इस लोकसभा चुनाव मे दोनो दलो की ओर से राष्ट्रीय मुददो के साथ साथ प्रदेशिक मुददो के बतौर प्रदेश मे स्थापित कांग्रेस की सरकार की असफलताओ किसानो को ऋण माफी के नाम पर छलना तबादला उद्योग ओर प्रशासनिक ईकाई का कांग्रेसीकरण ऐसे अनेक मुददो को उठाकर भाजपा प्रदेश सरकार को घेरकर कांग्रेस जैसे दल को घेरने का कार्य करेगी।
